बैतूल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मुलताई में फोरलेन सड़क पर परमंडल के पास बैतूल की ओर जा रही बस को सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए।
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सूचना पर तत्काल एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल से सभी घायलों को मुलताई की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे नागपुर अच्छे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुलताई की एन ए खान बस बैतूल की ओर जा रही थी, इसी दौरान परमंडल चौराहे पर रोड क्रॉस करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सामने से क्षतिग्रस्त हो गए। वही कंटेनर चालक फरार। फिलहाल सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal