सुनगढ़ी पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते एक बार फिर चोर शहर में सक्रिय हुए। निशाने पर रहा पॉश अशोक कॉलोनी में कई दिन से बंद पड़ा एचडीएफसी बैंक मैनेजर का मकान। दीवार फांदकर घुसे चोरों ने दरवाजों के कुंडे उखाड़कर कमरों में प्रवेश किया और एक लाख की नकदी समेत सात लाख का सामान समेट ले गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने मौका मुआयना करने के नाम पर औपचारिकता निभाई और चलती बनी। बाद में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली गई है।
मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले अश्वनी गुप्ता छतरी चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक हैं। वह परिवार के साथ अशोक कॉलोनी में तारा सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं। दिवाली पर्व पर पत्नी विनीता समेत पूरे परिवार के साथ मकान को ताला लगाकर छह नवंबर को वह गोरखपुर चले गए थे। इस बीच बंद मकान को चोरों ने निशाने पर ले लिया। दीवार फांदकर चोर भीतर घुस आए। इसके बाद दरवाजों के कुंडे उखाड़कर कमरों में प्रवेश कर सामान खंगाल दिया। यहां से चोर एक लाख रुपये नकद, बच्चे की गोलक, चांदी के बर्तन, ज्वैलरी समेत सात लाख का सामान समेट ले गए। बुधवार रात वापस घर पहुंचने पर दरवाजे खुले और सामान बिखरा देख पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। इसकी सूचना मिलने पर यूपी 100 और थानाध्यक्ष सुनगढ़ी रूम सिंह वघेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के नाम पर औपचारिकता निभा जल्द खुलासे का आश्वासन दिया और चलते बने। रात में ही पीड़ित से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।