भारतीय रिजर्व  बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिनों से चल रही बैठक आज खत्म होगी. पिछले तीन दिनों से यह समिति ब्याज दरों में कटौती करने को लेकर चर्चा कर रही थी. आज पता चल जाएगा कि आपके लिए बैंकों से कर्ज लेना सस्ता होगा या महंगा. बैठक के फैसले को लेकर दोपहर के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति के 6 सदस्य रेपो रेट में बदलाव को लेकर फैसला लेंगे. यह पहली बार है जब आरबीआई पॉलिसी की बैठक तीन दिन तक चली है.
रॉयटर्स पोल के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक रेपो रेट में इस बार भी कटौती नहीं करेगा. इसके मुताबिक इसे अगस्त के लिए टाला जा सकता है. पोल में कहा गया है कि जहां कई अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा, लेकिन कई का मानना है कि इस बार ऐसा होना मुश्किल है.
उनके मुताबिक आरबीआई इस बार रेपो रेट में बदलाव नहीं करेगा, बल्कि वह इस बैठक में अगस्त में रेपो रेट बढ़ाने की तैयारी करेगा. रॉयटर्स पोल में 56 अर्थशास्त्री शामिल हुए थे. इनमें से 26 ने संभावना जताई है कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा.
यह उम्मीद इसलिए जताई जा रही है कि इस बार बेहतर जीडीपी डाटा का अनुमान लगाया है. इसके अलावा कच्चे तेल में नरमी आना शुरू हो गई है. रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हो रहा है.
ऐसे में देखना होगा कि आज भारतीय रिजर्व बैंक आम आदमी को सस्ते कर्ज का तोहफा देता है या फिर अर्थव्यवस्था के हालात और बेहतर होने तक इंतजार करता है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal