इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने सुबह तो तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन दिन में बैंकिंग शेयरों में गिरावट आने की वजह से मार्केट नीचे आ गया. इससे बंद होने तक गिरावट काफी ज्यादा बढ़ गई.
शुक्रवार को सेंसेक्स 286.71 अंक गिरकर 34,010.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 94.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,451.20 के स्तर पर बंद हुआ.
पीएनबी महाघोटाले को लेकर शुक्रवार को दिनभर जांच चल रही है. शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में गिरावट नजर आई. सुबह एसबीआई और यस बैंक जैसे बैंकों के शेयर जहां हरे निशान के ऊपर बने थे. दिन के कारोबार के दौरान उनमें बिकवाली बढ़ गई और इसकी वजह से वह नीचे आ गए. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है और बाजार में गिरावट शुरू हो गई.
पीएनबी के शेयरों में गिरावट हुई कम
शुक्रवार की सुबह कारोबार की शुरुआत करने से ही पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई थी. पिछले दो दिनों से जारी गिरावट शुक्रवार को भी जारी रही. हालांकि कारोबार बंद होने तक पीएनबी के शेयरों में गिरावट कम हो गई और यह 4 फीसदी से घटकर 1.64 फीसदी पर आ गई.
वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेज रही. इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 114 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34,411 के स्तर पर खुला. निफ्टी में भी 51 अंकों का उछाल देखने को मिला और यह 10,596 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, एचडीएफसी और एसबीआई समेत अन्य बैंकों व आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.