पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में डालने के बाद प्रशासन ने उनके समर्थकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब जबकि चुनाव में मुश्किल से 10 दिन बचे हैं, शरीफ की पार्टी के कई नेताओं पर आतंकवाद का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इनमें नवाज के छोटे भाई शाहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी और पीएमएल-एन के कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। वहीं नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ का कहना है कि पाक के पूर्व पीएम को अदियाला जेल में बेहद खराब हालात में रखा गया है।
बेहद खराब हालत में हैं नवाज शरीफ, समर्थकों पर भी कसा गया शिकंजा
13 जुलाई को शरीफ के पाकिस्तान लौटने के बाद उनकी गिरफ्तारी के विरोध में पीएमएल-एन ने लाहौर और कई अन्य शहरों में रैली निकाली थी। लाहौर में निकाली गई रैली का नेतृत्व खुद शाहबाज शरीफ कर रहे थे। दूसरी तरफ, सरकार ने उस दिन सार्वजनिक रूप से रैली निकालने पर प्रतिबंध लगा रखा था। अब उसी को मुद्दा बनाकर प्रशासन नवाज के समर्थकों पर शिकंजा कसने में जुट गया है। पंजाब पुलिस ने इस सिलसिले में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।