बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज वन स्थित राइस मिल से निकलने वाली छाई ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। मिल के अासपास के गांवों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां से निकलने वाली छाई के कारण लोग दमा के मरीज होते जा रहे हैं। घर की छतें छाई से भर जाती हैं। कपड़े गंदे हा रहे।
लोगों का आरोप है कि इस संबंध में शिकायत करने पर मिल प्रबंधन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जाती है। पिछली बार भी विशेष यंत्र लगाने की बात की गई थी, लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है। ऐसे में हमलोगों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा।
इस आरोपों के बारे में उद्यमी श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि जरूरी यंत्र और बैक फिल्टर का हम उपयोग कर रहे। यह राइस मिल की सबसे उन्नत तकनीक है। पूरे बिहार में ऐसा फिल्टर किसी भी राइस मिल में नहीं लगा है। ग्रामीण पास के अन्य कारखानों से निकलने वाले धूलकण को भी मेरा बताकर प्रदर्शन कर रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal