लेबनानी सेना ने बताया कि लेबनान के सैन्य विशेषज्ञों और उनके फ्रांसीसी सहयोगियों ने बेरूत के बंदरगाह में खतरनाक रसायनों के साथ 79 कंटेनर पाए हैं। यह कंटेनर वहीं पाए गए हैं, जहां इस महीने की शुरुआत में एक घातक विस्फोट हुआ था। लेबनानी सेना ने सोमवार के एक बयान में कहा, ’14 से 22 अगस्त के बीच हाइड्रोक्लोरिक एसिड वाले 25 कंटेनर, साथ ही अन्य रसायनों वाले 54 कंटेनर पाए गए, जिनमें से रिसाव खतरनाक हो सकता है।’

ज्ञात हो, 4 अगस्त को, लेबनान की राजधानी को एक असाधारण शक्तिशाली विस्फोट ने हिला दिया था, जिसने बेरूत के बंदरगाह में अपने उपरिकेंद्र से कई किलोमीटर तक की दूरी पर भी कहर मचाया। बंदरगाह क्षेत्र से सटे संपूर्ण जिले नष्ट हो गए थे।
बेरूत बंदरगाह में विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के अनुचित भंडारण के कारण बड़े पैमाने पर विस्फोट, व्यापक विनाश लाया और 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 40,000 से अधिक अन्य घायल हो गए। लेबनान की सरकार ने राजधानी में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी और एक हफ्ते से भी कम समय में इस्तीफा दे दिया। इस दौरान जनता का गुस्सा भड़क उठा था और हजारों प्रदर्शनकारी बेरूत की सड़कों पर थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal