कयास लगाया जा रहा था कि वो बेबी शावर में गाउन पहनने वाली हैं. लेकिन ईशा ने इंडियन ड्रेस का ही चुनाव किया है. अगर आप भी बेबी शॉवर फंक्शन करने जा रही हैं या प्रेग्नेंसी के दौरान किसी पार्टी या शादी अटेंड करने जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस बनवा सकती हैं. आप इस ड्रेस को तीज में भी पहन सकती हैं.
दाऊद इब्राहिम को लेकर ब्रिटेन ने किया बड़ा खुलासा, जिसको जानकर पाक की भी उडी नींद…
बता दें कि ईशा देओल एक बार फिर शादी करने जा रही हैं. जी हां, लेकिन किसी और से नहीं, बल्कि अपने पति भरत तख्तानी से ही वो दोबारा शादी रचाएंगी. गोद भराई की रस्म के दौरान ही ईशा शादी के बंधन में दोबारा बंधेंगी. ईशा और भरत ने साल 2012 में शादी की थी.
बेबी शॉवर के मौके पर ईशा जो ड्रेस पहनने जा रही हैं उसे नीता लूला ने तैयार किया है. इस डेस को खासतौर से प्रेग्नेंसी के कंफर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इससे पहले सोहा अली खान ने भी बेबी शॉवर में ट्रेडिशनल ड्रेस ही पहनी थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal