आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘बेफिक्रे’ को सुबह के शो से ही खासी भीड़ मिल रही है। किसी सुपरस्टार के न होने के बावजूद, लोगों में ऐसा क्रेज वाकई चौंकाने वाला है।
वैसे फिल्म भी चौंकाती है। इंडियन बैकग्राउंड में इसे बनाना थोड़ा मुश्किल होता, इसलिए आदित्य इसेे शूट करने पेरिस पहुंचे। वहां शूट करके उन्होंने अपने साथ-साथ दर्शकों के लिए भी चीजें आसान कर दीं। फिल्म अच्छी है, मजेदार है और बोल्ड है और सबसे बड़ी बात कि खुश कर देने वाली है… युवाअों को तो यह जम जाएगी। बस दिक्कत यह हो सकती है कि परिवार इसे देखने शायद ही पहुंचें। इस तरह बड़ा तबका ‘बेफिक्रे’ से दूर हो सकता है।
इस फिल्म को नफा कमाने के लिए कम सेे कम 70 करोड़ से ज्यादा का धंधा करना ही होगा। आदित्य ने इसे 55 करोड़ में तैयार किया। लगभग 15 करोड़ रुपए प्रिंट और प्रचार पर खर्च किए। इस तरह ‘यश राज’ को यह 70 करोड़ की पड़ी है। भारत में इसे 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिनमें 700 तो सिंगल थिएटर हैं। सिंगल थिएटरों से मल्टीप्लेक्स की तुलना में यूं भी कमाई कम होती है।
शुरूआती शोज में जिस लिहाज से भीड़ दिख रही है, उससे लगता है पहले दिन का कलेक्शन दस करोड़ के करीब होना चाहिए। विदेश में इसे लगभग 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal