झांसी में भारत सरकार द्वारा संचालित ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के नाम पर फर्जी फॉर्म बांटकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां ठगों ने दो लाख रुपए दिलाने का झांसा देकर लोगों से फॉर्म भरवाए, जिसके लिए उन्होंने लोगों से प्रति फॉर्म 30 रुपए भी वसूले. यही नहीं, फॉर्म पर क्षेत्रीय पार्षद के हस्ताक्षर भी कराए जा रहे हैं.
इसी क्रम में सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास डाकखाने में आवेदन भरने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लड़कियां और महिलाएं लाइन में घंटों खड़ी रहीं. जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल ने ऐसा कोई प्रावधान नहीं होने की बात कहकर खिड़की बंद कर दी, जिससे महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है देर रात तक रेलवे स्टेशन के डाक घर पर लोगों की भीड़ लगी रही.
रिपोर्ट के मुताबिक ठगों द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’ के नाम से अभिदाता पंजीकरण फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. जिन परिवारों में 8 से 32 वर्ष तक की लड़कियां हैं, केवल उन्हीं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. फॉर्म में नाम, पता, शिक्षा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर और बैंक का नाम भरवाया जा रहा है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नाम के इस फॉर्म में नगर क्षेत्र में क्षेत्रीय पार्षद और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं