जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से की लहर है। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हुए हैं। इस हमले को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी हो रहा है। लेकिन कुछ शहीदों के परिवारों के इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं और उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए सूरत के एक हीरा कारोबारी ने एक ऐसा काम किया है जो कि हैरान करने वाला है। शहीदों के लिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन ही रद्द कर दिया। सूरत के सेठ देवशी माणेक परिवार की बेटी अमी की शादी शुक्रवार को है। लेकिन हीरा व्यापारी ने शादी के बाद दिया जाने वाला रिसेप्शन रद्द कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना सभी को दे दी है। उन्होंने शादी को सादगी से सम्पन्न करने का फैसला किया।