जगतपुरी इलाके में बुधवार को एक बड़ी घटना सामने आई. नमाज पढ़ने के बाद घर लौट रहे कुछ लोगों पर एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार चढ़ गई, जिसमें 17 लोगों के घायल होने की खबर है. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार उनके बीच से निकल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे में 17 से भी ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं.