बेंगलुरु में आवारा कुत्तों ने दो लड़कियों को काटा, कॉलेज कैंपस में हमला कर किया घायल

 बेंगलुरु में मंगलवार को दो कॉलेज छात्रों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी शहर के एक नगर निकाय अधिकारी ने मंगलवार की दी। यह घटना केंगेरी के पास ज्ञानभारती परिसर में हुई।

कॉलेज कैंपस में हमला कर किया घायल

छात्राओं की पहचान हावेरी की सुजन्या जीजे और तेलंगाना की रेगा निक्षिता के रूप में हुई है। दोनों छात्र ज्ञानभारती परिसर में स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र में इंटीग्रेटेड एमएससी की पढ़ाई कर रहीं हैं।

बीबीएमपी के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के विशेष आयुक्त सुरालकर विकास किशोर ने पुष्टि की कि छात्राओं को कुत्तों के काटने के कारण पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 कुत्तों के एक झुंड ने छात्रों पर हमला किया था

अधिकारी ने कहा कि दोनों अब ठीक हैं। लेकिन मुझे मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हम विस्तृत पशु चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा संदेह है कि कुत्तों के एक झुंड ने छात्रों पर हमला किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com