बेंगलुरु के प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में एक साथ 40 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़ंकप

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में एक साथ 40 स्टूडेंस के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हडकंप मच गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारियों ने शनिवार  को बताया कि अधिकांश छात्र केरल के हैं। बता दें कि आज से लेकर 20 फरवरी तक शहर के सभी नर्सिंग और मेडिकल कॉलेजों में सामूहिक परीक्षा आयोजित होगी। बेंगलुरु के नागरिक निकाय के आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने कॉलेज का निरीक्षण किया और अधिकारियों से इन मामलों से निपटने के लिए शुरू किए गए उपायों के बारे में जानकारी ली।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से अपील की कि वह शहर के शैक्षणिक संस्थानों में आने वाले सभी छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से एक नकारात्मक कोरोना परीक्षण प्रमाण पत्र ले जाए जो 72 घंटे से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। कर्नाटक सरकार ने घोषणा करते हुए केरल से दक्षिण कन्नड़, उडुपी, मैसूरु, कोडागु और चामराजनगर जिलों में आने वाले छात्रों को RTPCR नकारात्मक परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने को कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com