बृजभूषण के दादरी आगमन पर लगाई जाए रोक! लोगों से की जा रही खास अपील….

चरखी दादरी: डब्ल्यू एफआई के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजभूषण के चरखी दादरी में 6 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम का विरोध शुरू हो गया है। एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसोला ने कहा कि बृजभूषण ने विनेश फोगाट व दूसरे महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है और दादरी जिला विनेश का गृह जिला है ऐसे में बृजभूषण का दादरी आना जनभावनाओं के विरूद्ध है।

इसलिए इसका विरोध किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम में ना जाने की अपील की है और बृजभूषण के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने पर चुनावी नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है।

बता दें कि चरखी दादरी जिले के बौंद कलां निवासी महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उनके सम्मान में गांव बौंद कलां में 6 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा सांसद व विधायक को भी आमंत्रित किया गया है।

किसान नेता जगबीर घसोला ने कहा कि चरखी दादरी जिला विनेश फोगाट का गृह जिला है। जिसके चलते बृजभूषण के दादरी में आयोजित कार्यक्रम में आने से लोगों में रोष है जिससे यहां शांति भंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि वे सरकार से मांग करते हैं बृजभूषण के दादरी आगमन पर रोक लगाई जाए। खाप पंचायतों को इसका विरोध करना चाहिए वे पूरी तरह से उनके साथ हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com