बुलंदशहर हिंसा: अब इंस्पेक्टर के बेटे ने दिया ये चौका देने वाला बयान

यूपी के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) में कथित गोकशी को आधार बनाकर भड़की हिंसा की आग में दो जिंदगियां बर्बाद हो गईं। इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) और एक आम नागरिक की मौत हो गई। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में स्याना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज, बीजेपी युवा स्याना के नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल, वीएचपी कार्यकर्ता उपेंद्र राघव को भी किया नामजद किया है।

पापा को मिल रही थीं धमकियां 

बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा के शिकार इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के बड़े बेटे श्रेय ने खुलासा करते हुए कहा कि पापा को लगातार धमकियां मिल रही थीं। आंखों में आंसू लिए श्रेय उन पलों को याद करते हुए कहते हैं कि पापा कहते थे बेटा यूपीएससी की पढ़ाई करो। सिविल सेवा में जाकर देश का नाम रौशन करो। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com