#बुरी खबर: इस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन, एक ऐपिसोड का लेते थे 2 लाख डॉलर

#बुरी खबर: इस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन, एक ऐपिसोड का लेते थे 2 लाख डॉलर

अमेरिकी अभिनेता जेन-माइकल विन्सेंट का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। विन्सेंट टीवी सीरीज ‘एयरवुल्फ’ में अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं। विन्सेंट का अभिनय करियर 1967 में शुरू हुआ था। उनकी पहली फिल्म ‘द बैंडिट्स’ थी, जिसके बाद उन्होंने ‘बस्टर एंड बिली’, ‘द ट्राइब’, ‘हूपर’ और ‘डैमनेशन एली’ में भी काम किया।#बुरी खबर: इस मशहूर अभिनेता का हुआ निधन, एक ऐपिसोड का लेते थे 2 लाख डॉलर

‘एयरवुल्फ’ के तीनों सीजन में काम कर ने के दौरान विन्सेंट अमेरिकी टेलीविजन में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले कलाकार बने थे। ऐसा बताया गया कि उन्होंने प्रति एपिसोड 200,000 डॉलर कमाए।

विन्सेंट निजी जिदंगी को लेकर विवादों में रहे। साल 2000 में उनके खिलाफ आए डिफॉल्ट फैसले के तहत उन्हें 350,000 डॉलर से अधिक का भुगतान करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

विन्सेंट पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया था। उन्हें उसी साल शराब से संबंधित पहले की गिरफ्तारियों की परिवीक्षा का उल्लंघन करने और सार्वजनिक रूप से नशे में धुत होकर और अपने मंगेतर पर हमला करने के लिए 60 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com