इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की तारीखों को आगे बढ़ाने के बाद बीसीसीआई मैचों की संख्या में कटौती पर विचार कर रहा है. शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में BCCI ने आईपीएल टीमों के मालिकों से मैचों की संख्या में कटौती पर चर्चा की है.
इससे पहले बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी रद्द कर दी.
बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद कहा, ”टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था.”
भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिये बंद करने के निर्देश दिए.
सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गयी. किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ”बीसीसीआई, आईपीएल और स्टार स्पोर्ट्स ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं.”
बीसीसीआई की मुश्किलें दिल्ली सरकार और महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई हैं. दिल्ली सरकार ने राजधानी ने आईपीएल मैचों के आयोजन पर बैन लगा दिया है.
वहीं महाराष्ट्र सरकार भी राज्य में आईपीएल की टिकटों की बिक्री पर रोक लगा चुकी है. कर्नाटक सरकार भी राज्य में आईपीएल मैचों पर बैन लगाने पर विचार कर रही है. इन सभी बातों को देखते हुए आईपीएल का मौजूदा सीजन मैदान पर बिना दर्शकों के भी आयोजित किया जा सकता है.