भारतीय टीम के चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है। बीसीसीआई के मुताबिक शिखर धवन की चोट पर निगरानी रखी जाएगी और अभी तक उनके विकल्प पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
रखी जा रही है चोट पर नजर- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं। टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि धवन इंग्लैंड में बने रहेंगे और उनकी चोट की निगरानी की जाएगी। धवन के विकल्प के रूप में किस खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजा जा रहा है इस बारे में बीसीसीआई की तरफ से अभी कुछ भी नहीं का गया है। अंगुठे में चोट के चलते शिखर धवन 3 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में गुरुवार,13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वो नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मैचों में भी धवन टीम से बाहर रहेंगें। बताया जा रहा है की रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं।