बीयर की बोतलों से बना मंदिर, बाथरूम से श्मशान तक सब कांच का…

दुनिया में कुछ भी सही या गलत नहीं है. आपका नजरिया किसी भी चीज को सही और गलत बनाता है. आप मंदिर या किसी दूसरे धार्मिक स्थल पर जाते हैं, इसका ये मतलब नहीं होता कि आप दुनिया के सबसे अच्छे इंसान है, बल्कि इंसानियत होना आपको एक अच्छा इंसान बनाता है.

 

नजरिए पर आधारित एक ऐसा ही मंदिर है थाइलैंड में. जहां बीयर की 10 लाख बोतलों से मंदिर बनाया गया है. जो नकारात्मकता को सकरात्मकता में बदलने का उदाहरण है. आमतौर पर बीयर या शराब पीने के बाद लोग खाली बोतल को फेंक देते हैं या फिर कबाड़ी को बेच देते हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इन बीयर की बोतलों से थाइलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने मंदिर बना लिया. इस अद्भुत कला को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग यहां आते हैं.

 

थाइलैंड के सिस्केट प्रांत के इन भिक्षुओं ने 10 लाख बियर की बोतलें इकट्ठा कर के ‘वाट प महा चेदि खेव’ (Wat Pa Maha Chedi Kaew) नाम का मंदिर स्थापित कर दिया. इस मंदिर के बाथरूम के साथ शमशान तक सब बियर की हरी बोतलों से बने हैं.

 

हरे और भूरे कांच की बोतलों से बना ये मंदिर कलाकारी की एक अलग ही मिसाल दे रहा है. इस मंदिर की दीवारों में इन बोतलों से बना डिज़ाइन आपके दिल को छू लेगा, लेकिन इस मंदिर को देखकर एक बात तो साफ हो चुकी है कि दुनिया में सही और बुरी चीजें नजरिए पर भी आधारित होती है.

जैसे इन बोतलों को लोग इसलिए भी ऐसी नजर से देखते हैं, क्योंकि इनमें पहले बीयर थी, लेकिन खाली बोतलों से इतना खूबसूरत मंदिर बनाया जा सकता है कोई सोच भी नहीं सकता.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com