घर के बरामदे में पड़े इस जानवर को देख महिला को उस पर तरस आ गया, लेकिन असल में वो एक खतरे को घर के अंदर ले आई।
कैलिफोर्निया की रहने वाली शेरोन बर्टोजी उस समय सोशल साइट्स पर चर्चा का विषय बन गई थीं, जब उन्होंने अपनी स्टोरी लोगों के साथ शेयर की। पिछले साल गर्मियों में उन्होंने अपने घर के बरामदे में एक जानवर को बीमार हालत में पड़ा पाया था। उन्हें लगा कि ये कोई बीमार कुत्ता है।
अभी-अभी: CM योगी के गढ़ में मचा मौत का तांडव, 26 की मौत, दर्जनों हुए विकलांग
बरामदे के अंदर पड़े बीमार जानवर पर महिला को दया आ गई। उन्होंने उसकी मदद करने का फैसला किया और उसे घर के अंदर ले आई। लेकिन जानवर के पास चार घंटे बिताने के बाद महिला को अहसास हुआ कि ये कोई कुत्ता नहीं है। असल में ये जंगली भेड़िया था, जो काफी बीमार था।
जैसे ही महिला को इस बात का अहसास हुआ, उसने City of Folsom Animal Services के ऑफिसर्स को कॉल किया। वो आकर भेड़िये को लेकर चले गए। जब उसे रेस्क्यू होम ले जाया गया, तब पता चला कि उसकी बॉडी में लिक्विड की काफी कमी थी।
उसे खुजली की बीमारी भी थी। टीम ने उसे नहलाया और दवाइयां भी दी। टीम ने उसका नाम प्रिंसेस रखा। कुछ समय बाद प्रिंसेस की हालत सुधरने लगी और उसकी बॉडी पर फर वापस आ गए। एक बार पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद प्रिंसेस को जंगल में छोड़ दिया गया।