भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (COVID-19) के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से रविवार (30 अगस्त 2020) सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 78 हजार 761 मामले सामने आए हैं और 948 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 64 हजार 935 मरीज ठीक हुए। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अब तक एक दिन में कोरोना के इतने मामले किसी देश में सामने नहीं आए हैं। हालांकि, इस दौरान रिकॉर्ड टेस्टिंग भी हुई है। बीते 24 घंटे में 10 लाख 55 हजार 027 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इस तरह से संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख को पार कर गया है और 63 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है।
देश में अब तक कुल 35 लाख 42 हजार 734 मामले सामने आ गए हैं। सात लाख 65 हजार 302 एक्टिव केस है। 27 लाख 13 हजार 934 मरीज ठीक हो गए हैं और 63 हजार 498 लोगों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट 76.61 फीसद और डेथ रेट 1.79 फीसद है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बेहद अहम हथियार माने जा रहे नमूनों की जांच के मामले में भारत लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रतिदिन 10 लाख नमूनों की जांच के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते हुए देश में कुल अब तक चार करोड़ 14 लाख 61 हजार 636 सैंपल टेस्ट हुए हैं। जांच, संपर्को की तलाश और उपचार पर जोर देने से मरीज तेजी के साथ स्वस्थ हो रहे हैं वहीं, गंभीर रोगियों की संख्या में भी भारी कमी आ रही है।
भारत ने 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट करने की उपलब्धि तब हासिल की है, जबकि कोरोना महामारी के सामने आने के वक्त देश में नमूनों की जांच की सुविधा सिर्फ पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में ही थी। आज डेढ़ हजार से अधिक प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच की जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि प्रति 10 लाख आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 29,280 हो गई है। संक्रमण की दर गिरकर 8.57 फीसद पर आ गई है। गंभीर रोगियों की संख्या में भारी कमी आई है। इस समय सिर्फ 0.29 फीसद मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं। जबकि, 1.93 फीसद मरीज आइसीयू में हैं और 2.88 फीसद मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।