देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटे में देशभर में 90,123 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं, इस दौरान 1,290 संक्रमित लोगों की मौत भी हो गई है। बता दें कि करीब 11 दिन पहले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख तक पहुंची थी। महज 11 दिन में ये आंकड़ा 50 लाख के पार पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है।
मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल, कोरोना वायरस के 9,95,933 एक्टिव केस हैं। कुल मामलों में से , 39,42,361 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 82,066 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल 50,20,360 मामले हो गए हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,92,174 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ बात करें कर्नाटक की तो कर्नाटक में 98,555 सक्रिय मामले हैं, आंध्र प्रदेश (92,353), उत्तर प्रदेश (67,335), और दिल्ली (29,735)।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 5,94,29,115 नमूनों का परीक्षण 15 सितंबर तक किया गया है। इनमें से 11,16,842 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।