बिहार में एनडीए ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शनिवार को बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्षों ने एक साथ मिलकर एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा की. उम्मीदवारों के ऐलान से यह साफ हो गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है. उनके स्थान पर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
शत्रुघ्न सिन्हा का बीजेपी में टिकट कटना तय माना जा रहा था. लेकिन शनिवार को यह साफ हो गया है कि बीजेपी में उनका टिकट काट दिया गया है. पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी पार्टी से सांसद हैं. उन्होंने दो बार लगातार यहां से लोकसभा चुनाव जीता है. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया है.
पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा की जगह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. इसकी घोषणा एनडीए के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए किया गया.
आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने पार्टी को इशारा कर दिया था कि वह इस बार बीजेपी के साथ नहीं होंगे. वहीं, कयास लगाया जा रहा है कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. खबर है कि वह रविवार को इसकी घोषणा कर सकते हैं.
बिहार एनडीए के 40 सीटों के उम्मीदवार
वाल्मिकी नगर- वैद्यनाथ महतो (जेडीयू)
प. चंपारण- डॉ संजय जैसवाल (बीजेपी)
पू. चंपारण- राधा मोहन सिंह (बीजेपी)
शिवहर- रमादेवी (बीजेपी)
सीतामढ़ी- वरूण कुमार (जेडीयू)
मधुबनी- अशोक कुमार यादव (बीजेपी)
झंझारपुर- राम प्रित मंडल (जेडीयू)
सुपौल- दिलेश्वर कामत (जेडीयू)
अररिया- प्रतीप सिंह (बीजेपी)
किशनगंज- महमूद अशरफ (जेडीयू)
कटिहार- दुराल चंद गोश्वामी (जेडीयू)
पूर्णिया- संतोष कुमार कुशवाहा (जेडीयू)
मधेपुरा- दिनेश चंद्र यादव (जेडीयू)
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर (बीजेपी)
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद (बीजेपी)
वैशाली- वीणा देवी (एलजेपी)
गोपालगंज- आलोक कुमार सुमन (जेडीयू)
सीवान- कविता सिंह (जेडीयू)
महराजगंज- जनार्धन सिंह सिगरिवाल (बीजेपी)
सारण- राजीव प्रताप रूढ़ी (बीजेपी)
हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस (एलजेपी)
उजियारपुर- नित्यानंद राय (बीजेपी)
समस्तीपुर- रामचंद्र पासवान (एलजेपी)
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
खगड़िया- इसका ऐलान नहीं किया गया
भागलपुर- अजय कुमार (बीजेपी)
बांका- गिरधारि यादव (जेडीयू)
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह (जेडीयू)
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार (जेडीयू)
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव (बीजेपी)
आरा- राज कुमार सिंह (बीजेपी)
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे (बीजेपी)
सासाराम- छेदी पासवान (बीजेपी)
काराकाट- महाबली सिंह (जेडीयू)
जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद जडीयू
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह (बीजेपी)
गया- विजय कुमार मांझी (जेडीयू)
नवादा- चंदन कुमार (एलजेपी)
जमुई- चिराग पासवान (एलजेपी)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal