बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर ने पुलिस थाने में बयान दर्ज कराया

मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर का बेटा आयुष किशोर रविवार दोपहर को मड़ियांव थाने पहुंचा। पुलिस ने उससे पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, आयुष ने खुद पर दो मार्च की रात गोली चलवाई थी। इसी मामले में मुकदमा दर्ज है। आयुष काफी दिनों से फरार चल रहा था। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस दी थी। जिस पर वह रविवार को अपना बयान दर्ज कराने पहुंचा।

बता दें कि दो मार्च की रात को भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष ने खुद पर छठा मील के पास गोली चलवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर ही गोली चलाने के आरोप में उसके साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद से ही आयुष फरार चल रहा था।

पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच बुधवार को आयुष के वकील ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी डाली है। जिस पर 12 मार्च को आदेश हुआ कि पुलिस सीधे उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकती है। उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी करे और उसका बयान दर्ज करे। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए प्रयास करे।

कोर्ट के आदेश के बाद प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज कुमार सिंह ने आयुष किशोर को नोटिस जारी किया। रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे आयुष मड़ियांव थाने पहुंचा। वहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने वारदात से जुड़े कई सवाल तैयार किये हैं जिनके जवाब के लिए आयुष से पूछताछ की जा रही है। मड़ियांव के छठा मील चौराहे के पास दो मार्च की रात आयुष को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी।

जांच में सामने आया कि आयुष ने साले आदर्श से ही खुद पर गोली चलवाई थी। दोनों चंदन गुप्ता सहित तीन युवकों को फंसाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया था जबकि आयुष ट्रॉमा सेंटर से भाग निकला। पुलिस ने उसकी तलाश में उत्तराखंड तक दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

अचानक मंगलवार सुबह उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें उसने सफाई दी कि वह निर्दोष है। उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई हैं। कहा कि उसकी पत्नी ने उसे प्रेम जाल में फंसाया था और उसी ने गोली चलवाने की साजिश रची थी।

मामले में मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। सुबह-सुबह आयुष ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो वायरल की जिसमें खुद को हनी ट्रैपिंग में फंसने की बात कही। पत्नी अंकिता पर आरोप लगाया कि वह उसकी हत्या करवाना चाहती थी जिसके बाद लगातार कई वीडियो वायरल हुए।

इसमें सांसद के बड़े बेटे विकास, विधायक पत्नी जया देवी कौशल, एक अन्य युवक चंदन गुप्ता जिसने आयुष पर गंभीर आरोप लगाया व अंकिता का बयान वीडियो के जरिए जारी किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक आयुष से पूछताछ की जा रही है। गोलीकांड से जुड़े कई सवाल हैं जो पूछे जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com