बीजेपी वालों के अनुसार अगस्त 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है : उमर अब्दुल्ला

पश्चिम बंगाल में चुनावी शोर शुरू हो चुका है. पीएम मोदी आज कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे, तो वहीं ममता बनर्जी ने भी चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. बंगाल के चुनाव में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नंदीग्राम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया, तो वहीं इस बयान को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया है.

नंदीग्राम से बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने मुचीपारा, बेहाला की जनसभा में टीएमसी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि टीएमसी दोबारा सत्ता में लौटती है, तो पश्चिम बंगाल कश्मीर बन जाएगा. इस बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने इस बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के इस बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी वालों के अनुसार अगस्त 2019 के बाद कश्मीर स्वर्ग बन गया है, तो पश्चिम बंगाल के कश्मीर बनने में क्या गलत है? वैसे भी, बंगाली लोग कश्मीर से प्यार करते हैं और हमसे बड़ी संख्या में मिलते हैं. ये बेवकूफाना कमेंट है. इसके लिए हम माफ कर देते हैं.

पश्चिम बंगाल के 2016 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बीजेपी को साढ़े 5 फीसदी से भी कम वोट मिले थे. इस सीट पर कुल वैध मतों की संख्या  2 लाख 01 हजार 552 थी. इनमें से बीजेपी उम्मीदवार बिजन कुमार दास को मात्र 10 हजार 713 वोट मिले थे. मगर 2016 में शुभेंदु अधिकारी ने इस चुनाव में इस सीट पर महाजीत हासिल की थी. उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी सीपीआई के अब्दुल कबीर शेख को 81 हजार 230 वोटों से हराया था. शुभेंदु अधिकारी ने 1 लाख 34 हजार 623 वोटों के साथ 67.2 प्रतिशत मत हासिल किए थे. जबकि अब्दुल कबीर शेख को मात्र 53 हजार 393 वोट मिले थे. BJP यहां लंबे मार्जिन से तीसरे नंबर पर रही.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com