राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक व एनडीए सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का दुरुपयोग कर रहे हैं और फोन टैप करवा रहे हैं.
बेनीवाल ने कहा कि गहलोत ने दो बार मायावती के विधायकों को तोड़ने का काम किया. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि गहलोत भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. बेनीवाल ने गहलोत पर बीएसपी सांसदों को खरीदने का आरोप लगाया.
नागौर से एनडीए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं है. बेनीवाल ने कहा, राजस्थान सरकार जाने वाली है, मैं पूरे भरोसे के साथ ऐसा कहता हूं. कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खो दिया है.
बेनीवाल ने कहा, अशोक गहलोत का विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप बेबुनियाद है. बीजेपी को विधायक खरीदने की जरूरत नहीं है. हमलोग 75 हैं जो विपक्ष में अशोक गहलोत से लड़ रहे हैं.
सचिन पायलट के पास 25 विधायक हैं. दोनों को मिलाकर 100 विधायक होते हैं. अशोक गहलोत विधायकों मंत्री पद का लालच दे रहे हैं.
अगर ऐसा नहीं है तो उन्होंने अब तक कैबिनेट विस्तार क्यों नहीं किया. बेनीवाल ने खुद को सचिन पायलट के साथ बताया.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे क्या अशोक गहलोत की मदद कर रही हैं? इस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा, मैं एक बार नहीं हजारों बार कह रहा हूं कि मैं इस बात पर कायम हूं. बेनीवाल ने वसुंधरा के अशोक गहलोत की मदद करने को लेकर एक ट्वीट भी किया था.
मैं दोनों (वसुंधरा-गहलोत) का शुरू से विरोध विरोध करता हूं इसलिए अलग से पार्टी बनाई. जो विधायक पहले बोलते थे कि उन्हें बंधक बना कर रखा गया है आज वे कह रहे हैं कि अशोक गहलोत के साथ हैं. ऐसा संभव है कि जब फ्लोर टेस्ट हो तो वे अशोक गहलोत के खिलाफ चले जाएं.