भाजपा द्वारा तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के कुछ ही देर बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल से टीएमसी का सिंडिकेट राज खत्म करना चाहती है। उन्होंने बंगाल से बाहर रह रहे बंगालियों से सोनार बांग्ला बनाने के लिए भाजपा की मदद करने की अपील की।
दासगुप्ता ने कहा, हम सभी राज्य के मौजूदा हालात से वाकिफ हैं। हिंसा, जबरन वसूली के वातावरण को हम समाप्त करना चाहते हैं। भाजपा यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल में लोग सुकून से रह सकें। राज्य में रोजगार के अवसर समाप्त हो चुके हैं और इसलिए प्रतिभावान युवा नौकरी और उच्च शिक्षा के लिए बाहर जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में बड़े चेहरे को अपने साथ जोड़ने के लिए भाजपा ने हाल ही में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बांग्ला अभिनेताओं को पार्टी में शामिल किया है। रविवार को जारी सूची में पार्टी ने अभिनेता यशदास गुप्ता को चंडीताला, राजीव बनर्जी को डोमजूर, अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती को श्यामपुर से उम्मीदवार बनाया है।
रविवार को ही भाजपा ने केरल विधानसभा की 112 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी ने मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पलक्कड़ सीट, केजे अलफोंस को कंजिरापल्ली और पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस को इरिनजालाकुडा से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने केरल में बीडीजेएस, एआईएडीएमके, जेआरएस और कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।
पार्टी ने तमिलनाडु के अपने हिस्से की 20 में से 17 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। अभिनेत्री खुशबू सुंदर को थाउजेंड लाइट्स, प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन को धारापुरम से उम्मीदवार बनाया है। अभिनेता कमल हासन के खिलाफ भाजपा राज्य महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथा श्रीनिवासन को उम्मीदवार बनाया है।