अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इसके बाद मिथुन ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मौजूद जनता को भी संबोधित किया। एक्टर की जिंदगी हमेशा से ही रोमांच से भरी रही है। कुछ हिट फिल्मों के बाद मिथुन ने लगातार दर्जनों फ्लॉप फिल्में दी थीं जिसके बावजूद उनके स्टारडम में कमी नहीं आ सकी। आज हम आपको मिथुन की लग्जरी लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।
मिथुन चक्रवर्ती अपने जीवन के शुरुआती दौर में नक्सलवाद से जुड़े रहे लेकिन अपने भाई की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ दिया और पुणे फिल्म संस्थान में दाखिला ले लिया। मिथुन ने ‘मृगया’ जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने करियर का आगाज किया। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन इस फिल्म की रिलीज के कई साल बाद तक वे गुमनामी के अंधेरे में ही डूबे रहे।
मिथुन के लिए सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी। मिथुन चक्रवर्ती आज भी डांस को पहला प्यार मानते है। उनके लिए डांस करना पूजा की तरह है। लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आकर मिथुन लाइमलाइट में कम ही रहते हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
मिथुन एक एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। मिथुन का लग्जरी होटल का बिजनेस है। इन होटल्स से मिथुन की कमाई करोड़ों में है। मिथुन दा के मुंबई में दो बंगले हैं। एक बांद्रा में और दूसरा मड आईलैंड में। मिथुन चक्रवर्ती को जानवरों से बेहद प्यार है। खबरों की मानें तो उनके बंगले में के पास 76 कुत्ते हैं। सभी को एक बड़े एसी रूम में रखा जाता है। ये सभी मिथुन के घर की निगरानी करते हैं।
मिथुन का घर मुंबई के सबसे सुरक्षित घरों में से एक माना जाता है। मुंबई के अलावा मिथुन के ऊटी वाले होटल में भी कई कुत्तों का डेरा है। मोनार्क होटल्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऊटी स्थित होटल में 59 कमरे, हेल्थ फिटनेस सेंटर, इनडोर स्विमिंग पूल, डिस्क थिएटर, मिड नाइट काउ ब्वॉय बार एंड डिस्को के साथ-साथ किड्स कॉर्नर सहित हर तरह की सुविधा मौजूद है। मिथुन काफी लग्जरी लाइफस्टाइल कैरी करते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती को अब तक कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। वह टीवी पर पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सुपर जज यानी ग्रैंडमास्टर रह चुके हैं।अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नहीं’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।