बीजेपी को रेप के आरोपी विधायक को निकालने में लगे 788 दिन, जानिए- कैसे पीड़िता की शिकायतों की अनदेखी की गई

उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल ला देने वाले उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी ने अपने विधायक और इस केस के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ आखिरकार 788 दिन बाद एक्शन लिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने आज उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता ने 4 जून 2017 को आरोप लगाया था कि उसका बीजेपी के विधायक कुलदीप सेंगर के घर पर बलात्कार किया गया. पीड़िता ने कहा था कि वह अपने एक पड़ोसी के साथ नौकरी दिलाने में मदद के लिए विधायक के पास गई थीं जब उनके साथ वहां रेप किया गया.

सेंगर के खिलाफ आरोप लगने के बाद से ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी से सेंगर को पार्टी से निकालने की मांग कर रही थी, लेकिन बीजेपी इस मामले पर कुछ भी कहने से अब तक बच रही थी लेकिन आखिरकार 788 दिन बाद बीजेपी अपने ही विधायक के खिलाफ एक्शन लेने पर मजबूर हुई. ऐसे में आइए जानते हैं इस केस में अब तक क्या क्या हुआ है.

1- लड़की ने आरोप लगाया कि 4 जून 2017 को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ रेप किया.

2-रेप पीड़िता और बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर एक ही गांव मांखी में रहते है.

3- ये गांव लखनऊ से करीब 70 किलोमीटर दूर उन्नाव जिले के मियागंज ब्लाक में पड़ता है

4- दोनों ही ठाकुर बिरादरी के है और गाँव में घर भी आस पास है।

5- 11 जून 2017 को रेप पीड़िता गांव के ही एक लड़के शुभम सिंह के साथ गायब हो गयी.

6-इस मामले में उसके घरवालों ने शुभम और अवधेश तिवारी पर मुकदमा दर्ज किया।

7-21 जून को लड़की बरामद हो गयी. अगले दिन पीड़िता ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया कि ब्रजेश यादव, अवधेश और शुभम ने उसके साथ गैंग रेप किया.

8- तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. सभी आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के समर्थक बताये जाते हैं. 1 जुलाई 2017 को इस केस में चार्जशीट दायर हुई.

9- 22 जुलाई को पीड़िता ने पीएम से लेकर सीएम ऑफिस को चिट्ठी लिख कर बताया कि विधायक ने भी उसका रेप किया है.

10- पीड़िता ने उन्नाव के एसपी से लेकर कई बड़े पुलिस अफसरों को भी ये बात बतायी.

11- 30 अक्टूबर को विधायक के लोगों ने पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ मांखी थाने में मानहानि का केस किया।

12- पीड़िता के घरवालों ने विधायक को रावण बताते हुए पोस्टर लगाए थे. पीड़िता के चाचा पर भी विधायक के समर्थकों ने अलग से मानहानि का एक मुकदमा किया. ये बात 11 नवंबर की है.

13- 22 फरवरी 2018 को पीड़िता ने उन्नाव की जिला अदालत में याचिका दायर की. याचिका में कहा गया कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ रेप किया.

14- शुभम की मां शशि सिंह नौकरी के बहाने बहला फुसला कर उसे एमएलए के यहां ले गयी थी.

15- 3 अप्रैल 2018 को जब पीड़िता के घरवाले कोर्ट में सुनवाई के बाद गांव लौट रहे थे तो एमएलए के भाई अतुल सिंह सेंगर और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया. खूब पीटा और फिर डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस के सामने भी पीड़िता के पिता को पीटा.

16- पुलिस बुरी तरह घायल पीड़िता के पिता को अस्पताल ले आयी. मांखी थाने ले पुलिसवालों ने पीटने वालों को पकड़ने के बदले पीड़िता के पिता पर आर्म्स ऐक्ट और मार पीट का केस कर दिया.

17- अगले दिन जब पीड़िता ने उन्नाव के डीएम से मिल कर सारी बात बतायी. विधायक के चार समर्थकों विनीत, बऊवा, शैलू और सोनू पर केस मारपीट का केस हुआ. लेकिन पुलिस ने ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ना ही विधायक के भाई पर एफआईआर किया.

18- 4 अप्रैल की शाम को पीड़िता के पिता को जेल भेज दिया गया।जेल में उनकी हालात दिन-ब-दिन खराब होती गई, 9 अप्रैल पीड़िता के पिता की मौत हो गयी. इसके बाद उन्नाव की पुलिस ने डैमेज कंट्रोल के लिए चारो आरोपियों और विधायक के भाई को गिरफ्तार कर लिया.

19- लापरवाही के आरोप में मांखी थाने के प्रभारी समेत छह पुलिस वाले निलंबित कर दिए गए. 13 अप्रैल 2018 को सीबीआई ने सुबह 4 बजे कुलदीप सेंगर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया बाद में शाम को कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया.

20- अगले दिन 14 अप्रैल 2018 मामले की अन्य आरोपी शशि सिंह गिरफ्तार. शशि पर आरोप नौकरी दिलाने के बहाने पीड़िता को विधायक से मिलाया.

21- 11 जुलाई 2018 को सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की. इसमें विधायक कुलदीप सेंगर का नाम था.

22- 13 जुलाई 2018 को पुलिस ने दूसरी चार्जशीट फाइल की. इसमें कुलदीप सेंगर, उसके भाई और तीन पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों को नाम शामिल था.

23- 18 अगस्त 2018 को उन्‍नाव रेप केस में सीबीआई के मुख्‍य गवाह यूनुस की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

24- 28 जुलाई 2019 को रायबरेली में सड़क हादसे में पीड़िता और वकील घायल, पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई.

25- 1 अगस्त को केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया साथ ही पीड़िता और उसके घायल वकील को दिल्ली इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. आज ही बीजेपी विधायक सेंगर को पार्टी से निकाला.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com