बीजेपी की सर्वोच्च नेता सुषमा स्वराज जी की प्रतिमा प्रदेश के विदिशा में स्थापित की जाएगी : CM शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान चौहान के मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चौहान ने यह घोषणा भी की कि उनकी प्रतिमा प्रदेश के विदिशा में स्थापित की जाएगी। बता दें स्वराज विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद थीं।

पुष्पांजलि अर्पित करते हुए चौहान ने कहा, ‘विदिशा के विकास में सुषमा स्वराज का योगदान अतुलनीय है। हमने तय किया है कि विदिशा स्थित टाउन हॉल में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।’

बता दें, विदिशा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 58 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और सुषमा स्वराज वर्ष 2009 और 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यहां से जीत कर दो बार सांसद बनी थीं। स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था। 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन छह अगस्त 2019 को हुआ।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें पार्टी के कई नेताओं ने भी याद कर श्रद्धांजलि दी। इस कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा के नेताओं ने भी स्वराज की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कि बहन सुषमा स्वराज जी एक प्रखर वक्ता और प्रबल व्यक्तित्व के साथ-साथ, सादगी और संजीदगी की भी मिसाल थीं। उन्होंने आगे कहा, ‘देश हो या विदेश, उन्होंने अपनी गतिविधियों के जरिए भारत का मान बढ़ाया। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान याद किया जाएगा। उनकी जयंती के अवसर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

वहीं स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां की जयंती पर ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे मां। केक अब फीका लगता है। स्नेह और करुणा का मानवीय रूप हैं सुषमा स्वराज। आइए हम सब आज किसी की मदद करें और मां का जन्मदिन साथ मनाएं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com