बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार सुबह गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम में विशेष पूजा अर्चना की है. वह बुधवार को वह दक्षिण 24 परगना में राजनीतिक कार्यक्रम के लिए गए थे. उसके बाद देर शाम अपने समर्थकों के साथ वह गंगासागर पहुंच गए थे. दक्षिण 24 परगना के कुलपी (Kulpi) में बुधवार रात एक बैठक आयोजित करने के बाद दिलीप घोष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गंगासागर पहुंचे. गुरुवार की सुबह समुद्र में स्नान और सूर्य को नमन करने के बाद कपिल मुनि मंदिर में पूजा की.
कपिल मुनि आश्रम में पूजा करने के बाद दिलीप घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी की सभा में भारी भीड़ को देखकर तृणमूल कांग्रेस डर जा रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.” शुभेंदु अधिकारी पर तृणमूल नेताओं के हमले पर तंज कसते हुए दिलीप घोष ने कहा, “जब वह तृणमूल में थे तब अच्छे थे और बीजेपी में आते ही बुरे हो गए हैं. इसी से लोग समझ सकते हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी का राजनीतिक चरित्र कैसा है.”उन्होंने कहा है, “अपने 10 वर्षों के शासन के दौरान ममता बनर्जी की सरकार और उनकी पार्टी ने बंगाल के लोगों को कई तरह से प्रताड़ित किया है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों की शिकायतें भी सुनी हैं. लोगों ने दावा किया कि समुद्र की वजह से लगातार तटीय क्षेत्रों में कटाव होता रहता है. राज्य सरकार ने कई बार समुद्री क्षेत्रों में बांध बनाने के नाम पर बड़ी धनराशि आवंटित की है लेकिन कोई काम नहीं हुआ है. सच्चाई यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने कंक्रीट के बांध बनाने के नाम पर आवंटित धनराशि गबन कर ली है.”
उन्होंने कहा, “बीजेपी की सरकार आने के बाद यहां के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. ममता बनर्जी की पार्टी का एक ही काम है किसी भी तरह से भ्रष्टाचार करना. समुद्री चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए, लेकिन उनकी मदद के लिए जो धनराशि केंद्र सरकार ने भेजी वह तृणमूल के लोगों के खाते में डाल दिया गए. ”