सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए सस्ती दरों का एलान किया है। बीएसएनएल ने कहा है कि वह शीघ्र ही अपने उपभोक्ताओं के लिए एक असीमित वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्लान लाएगी। इस योजना के तहत ग्राहकों को मात्र 249 रुपये में 300 जीबी अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा, जिससे उसे इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी। इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्रॉडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी। 300 जीबी डाटा खत्म होने के बाद फिर 1 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस प्लान की अवधि छह माह की होगी। बीएसएनएल का यह प्लान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू होगा
बाजार में रिलायंस जियो के धमाकेदार आगाज ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने डाटा प्लान की दरों में कटौती करने को मजबूर कर दिया है। अभी हाल ही में एयरटेल ने अपने 4जी और 3जी डाटा पैक की दरों में भारी कटौती की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
