टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने हाल में अपने यूज़र्स के लिए एक खास प्लान लांच किया है. जिसमे कम कीमत में बीएसएनएल यूज़र्स वॉइस कालिंग पर लाभ पा सकेंगे. बीएसएनएल ने दो नए रेट कटर प्लान पेश किए हैं जिनमें 19 रुपए और 8 रुपये के प्लान शामिल है.बड़ी खबर: न्यू इंडिया न्यू टारगेट न्यू कैबिनेट आयेगे सामने 9 नए चेहरे, 4 मंत्रियों का होगा प्रमोशन
19 रुपए का प्लान – बीएसएनएल के 19 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें वॉयस कॉलिंग बीएसएनएल नेटवर्क पर 15 पैसे प्रति मिनट की दर से लगेगी, वही दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर कॉलिंग रेट 35 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से लगेगा. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है.
8 रुपए का प्लान – बीएसएनएल के 8 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 19 रुपए वाले प्लान में दी जाने वाली सारी सुविधाएं दी जाएगी. लेकिन इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी. जिसमे तय सिमा में इस प्लान का उपयोग कर सकते है.
ये दोनों प्लान देश भर के सभी सर्किल में 4 सितंबर से जारी हो जाएंगे, जिसमे बीएसएनएल यूज़र्स इनका लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा बीएसएनएल 429 रुपए का प्लान लांच करने वाला है जिसके तहत 90 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाने वाली है.