बीएचयू परिसर में वाणिज्य संकाय में छात्रों के बीच गुरुवार को भी जमकर मारपीट हुई। संकाय में दोपहर बाद हुई मारपीट की जानकारी मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। पता चला कि गुर्टू हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र मारपीट में शामिल हैं। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर भी पहुंचे और उन्होंने छात्रों को हॉस्टल भेजा। हॉस्टल में तनाव बना हुआ है।
विश्वविद्यालय में बुधवार को गुर्टू हॉस्टल में बीकॉम और एमबीए के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें कुछ छात्रों को चोट आई थी। किसी तरह बुधवार को तो मामला शांत हो गया था, लेकिन बृहस्पतिवार को छात्र फिर भिड़ गए। संकाय में बृहस्पतिवार को घटना की जांच चल रही थी। इस दौरान कुल एमबीए के छात्रों से घटना के बारे में पूछताछ हो रही थी। इसी समय बीकॉम के छात्र पहुंचे और किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने कहा कि एक छात्र को चोट लगी, जिसका प्राथमिक उपचार भी कराया गया। पूछताछ में पता चला कि दस से अधिक छात्र हॉस्टल पर भी हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को अंदर जाने को कहा गया। यहीं नहीं मारपीट की घटना में डरकर हॉस्टल के कमरे में बैठे छात्र को भी बाहर निकाला गया। फिलहाल मामला शांत है। यहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal