बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया था. पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट रुपेश के परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. रुपेश की पत्नी नीतू सिंह के साथ ही उनकी मां और परिवार के अन्य सदस्य मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.

सीएम से रुपेश के परिजनों की इस मुलाकात के दौरान बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उपेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रुपेश के परिजन जो पिछले कई दिनों से मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे थे, उन्होंने पटना पुलिस की जांच को लेकर भी संतोष जताया है.
रुपेश के परिजनों ने कहा है कि उन्हें न्याय चाहिए, सीबीआई जांच या फिर पटना पुलिस की जांच किसी से भी एतराज नहीं है. रुपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा है कि परिवार को इस बात की चिंता नहीं है कि रुपेश हत्याकांड की जांच सीबीआई करती है या फिर पटना पुलिस. परिवार की मांग है कि अपराधी को सख्त सजा मिलनी चाहिए. नंदेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के तरफ से भी परिवार को आश्वासन मिला है कि जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे और मामले की स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी.
उन्होंने न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपराधी को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही. हमें सीबीआई या फिर पटना पुलिस की जांच से कोई ऐतराज नहीं है. हम चाहते हैं कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले. नंदेश्वर सिंह ने कहा कि पटना पुलिस से न्याय मिले या फिर सीबीआई से, हमें बस न्याय चाहिए. अभी केवल अपराधी के बयान पर पुलिस इसे रोड रेज का मामला मान रही है मगर हम चाहते हैं कि मामले की गहन जांच हो.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal