पटना जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में छठे नियोजन के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। रोस्टर के साथ सभी नियोजन इकाई की रिक्तियां भी जारी की गयी हैं। इससे जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहे तो उन्हें मदद मिल सकेगी। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो अभ्यर्थी संबंधित नियोजन इकाई में जाकर आवेदन करेंगे। छठे नियोजन में 2272 रिक्तयां शामिल हैं। इसमें कक्षा एक से पांचवी तक के लिए 1822 और छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 450 रिक्तियां शामिल हैं।

पटना जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि रोस्टर और रिक्तियों को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करवा दिया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सभी प्रखंड और पंचायत के नियोजन इकाई को रोस्टर और रिक्तियां भेजेंगे। अभ्यर्थी अपना आवेदन संबंधित नियोजन इकाई में ही जमा करेंगे।
नियोजन इकाई से आवेदन फार्म का मिलेगा नमूना: अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अगर अभ्यर्थी आवेदन विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर पायेंगे तो वो संबंधित नियोजन इकाई से भी आवेदन प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन अभ्यर्थी को आवेदन पत्र का सिर्फ नमूना मिलेगा। इसे लेकर फोटोकॉपी करवा कर ही अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।
आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी भी देनी होगी। छठी से आठवीं तक के लिए स्नातक के तीनों वर्षो का अंक पत्र भी देना आवश्यक है।
मौका
’ छठे नियोजन में 2272 रिक्तयां शामिल हैं
’ नियोजन इकाई में आवेदन जमा करना है
’ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी भी देनी होगी
कक्षा: एक से पांचवी तक
सामान्य विषय: 1135
उर्दू : 687
कक्षा: 6ठीं- 8वीं तक
विषय: कुल रिक्तियां
सामाजिक विज्ञान : 16
गणित और विज्ञान: 109
हिन्दी : 140
संस्कृत : 84
अंग्रेजी : 48
उर्दू : 53
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal