मौसम में परिवर्तन के साथ बच्चों के बुखार AES में तेजी आने लगी है। गर्मी और उमस की वजह से छोटे बच्चों में चमकी बुखार के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। अब तक SKMCH में 57 केस आए हैं।
गर्मी बढ़ने और उमस में वृद्धि के साथ चमकी बुखार के मामले में इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी ताकत को झोंक दिया है। अब तक 57 केस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। इसके साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए बच्चो में होने वाले इस बीमारी पर रोकथाम और लगाम को लेकर सभी लेवल की तैयारियों को रिव्यू करने के लिए कहा गया है। इसके साथ प्रभावित क्षेत्र के गांव में जाकर प्रचार प्रसार के अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा केस
इस वर्ष अब तक चमकी बुखार AES के 57 केस सामने आए हैं। राहत की बात है कि इस वर्ष भी किसी भी बच्चे की मौत AES के कारण नहीं हुई है। मुजफ्फरपुर जिले में अकेले 31 केस सामने आए है, जबकि अन्य केस में से पूर्वी चंपारण में 9, सीतामढ़ी में 9, शिवहर में 3, वैशाली में 3, गोपालगंज में 1 और लखीसराय में 1 केस मिले हैं।
बच्चों के लिए बरते एहतियात
मामले में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि चमकी बुखार AES को लेकर हमलोग भी बेहद गंभीर है। इसको लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही हमारी तैयारी पूरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal