बिहार में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, लोगों ने काटा बवाल…

बिहार के गोपालगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की बाइक को किया आग के हवाले
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास का है। मृतक की पहचान सिसई पैठान टोला के कमाल खान के 23 वर्षीय पुत्र कैफ खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प शुरू हुई, जो हिंसक संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते कैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हत्या के बाद मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने हमलावरों की बाइक को आग के हवाले कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। भीड़ और पुलिस के बीच भी झड़प हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों युवक भी घायल अवस्था में मिले थे, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com