बिहार में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी

बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। Montha Toofan बंगाल की खाड़ी से उठकर अब राज्य की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD Weather) ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ Heavy Rainfall Alert रहेगा। राज्य में Western Disturbance और चक्रवाती तूफान Montha Cyclone Update के दोहरे असर से मौसम बिगड़ गया है। कई जिलों में Orange Alert और Yellow Alert जारी किया गया है।

Weather Forecast: आज का मौसम कैसा रहेगा
Today Weather Forecast के अनुसार, बिहार में मंगलवार रात से ही हल्की बारिश शुरू हो चुकी है। Weather Today रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को राज्य के कई हिस्सों में Cyclonic Storm Montha के कारण तेज हवाएं चलेंगी और बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बताया कि आज 30 से 40 km/h की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

30 अक्टूबर को किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 30 अक्टूबर को बिहार के 6 जिलों में Orange Alert जारी किया गया है —अररिया, किशनगंज, सुपौल, शेखपुरा, जमुई और बांका।
इसके अलावा Patna, Bhagalpur, Gaya, Nalanda, Arwal, Munger, Aurangabad, Rohtas, Buxar, Kaimur और Bhojpur में Yellow Alert जारी किया गया है। IMD Weather Update के अनुसार, इन इलाकों में Thunderstorm with Heavy Rainfall की संभावना है।

31 अक्टूबर का Weather Forecast
Weather Tomorrow रिपोर्ट के अनुसार, 31 अक्टूबर को North Bihar और Western Bihar के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
IMD Forecast के मुताबिक, West Champaran, East Champaran, Sitamarhi, Madhubani, Darbhanga, Supaul, Araria, Madhepura, Saharsa, Purnea, Gopalganj, Muzaffarpur में Heavy Rainfall Alert रहेगा। Cyclone Montha Live Tracker के मुताबिक, तूफान की दिशा अब उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com