बिहार में प्रदूषण से बचाव के लिए स्मॉग टावर लगाए जाएंगे, हरियाली मिशन के तहत लगेगे 5 करोड़ पौधे : पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह अब बिहार में प्रदूषण से बचाव के लिए स्मॉग टावर लगाए जाएंगे. इसी के साथ कार्बन उत्सर्जन कम हो सके इस इरादे से बिहार की राजधानी पटना में साइकिल ट्रैक भी बनेंगे. ये कहना है बिहार के नए पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह का. नीरज कुमार सिंह ने बिहार के नए पर्यावरण मंत्री का पद गुरुवार को संभाल लिया है.

उन्होंने बताया है कि प्रदूषण के खिलाफ जंग के लिए स्मॉग टावर इंस्टॉलेशन और राजधानी पटना की सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनवाना बिहार के पर्यावरण मंत्रालय के प्रमुख कार्य होंगे. कार्बन एमिशन को कम करने के इरादे से वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग (DEFCC) ने सड़क निर्माण और शहरी विकास और आवास विभाग को चिट्ठी लिखी है और राजधानी की मुख्य सड़कों पर साइकिल ट्रैक बनाने के लिए कहा है.

नीरज कुमार सिंह ने राज्य में पर्यावरण को बचाने और ग्रीन कवर को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने को लेकर DEFCC के प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह के साथ बैठक की थी. इस बैठक में वन संरक्षक और SPCB (State Pollution Control Board) के अधिकारी भी मौजूद थे.

बिहार के नए पर्यावरण मंत्री ने सुपौल जिले में गिद्धों के संरक्षण क्षेत्र के अलावा भारतीय और मध्य एशियाई प्रवासी पक्षियों के लिए रिजर्वायर हैबिटेट विकसित करने के लिए भी अधिकारियों से बातचीत की. किसानों की समस्या की सुनवाई करते हुए नीरज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वो बंदर, नीलगाय और जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए सुझाव दें.

नीरज कुमार सिंह के मंत्री बनने के बाद पर्यावरण मंत्रालय ने इस साल जन जीवन हरयाली मिशन के तहत 5 करोड़ पौधे लगाने का भी लक्ष्य रखा है. इस मुहिम के तहत नहरों के किनारे वृक्षारोपण को भी प्राथमिकता दी जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com