बिहार में ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ साथ सूबे के इन शहरों में गिरा एयर क्वालिटी का स्तर

 बिहार में ठंड के मौसम के दस्तक के साथ सूबे की वायु गुणवत्ता की स्थिति बदतर होती जा रही है। दिवाली और छठ महापर्व से पहले राजधानी पटना समेत बिहार के कई बड़े शहरों में एयर क्वालिटी गिर रही है। कई शहरों की वायु गुणवत्ता गुरुवार शाम खराब रही। सबसे बुरा हाल बेगूसराय का है जहां एक्यूआई 316 और फिर सिवान जहां 300 दर्ज किया गया है। पटना, गया, भागलपुर, सहरसा, समस्तीपुर में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब दर्ज किया गया है।

बता दें कि एक्यूआई 50 के नीचे हो तो हवा सबसे अच्छी होती है। 50 से 100 के बीच संतोषजनक और 100 से ऊपर जाने पर इसे प्रदूषित माना जाता है। 100-200 के बीच एक्यूआई को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 तक बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक स्तर होता है। एक्यूआई जितना ज्यादा होगा, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां ज्यादा होने लगेंगी।

बिहार के विभिन्न शहरों में 20 अक्टूबर 2022 शाम 4 बजे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

शहरस्थान20 अक्टूबर, शाम 4 बजे AQIहवा कैसी है
अररियाखरहिया बस्ती222खराब है
आराडीएम ऑफिस141अच्छी नहीं है
औरंगाबादगुरुदेव नगर167अच्छी नहीं है
बेगूसरायआनंदपुर316बहुत खराब है
बेतियाकमलनाथ नगर211खराब है
भागलपुरकचहरी चौक153अच्छी नहीं है
 मायागंज253खराब है
बिहारशरीफडीएम कॉलोनीडाटा नहीं है 
बक्सरसेंट्रल जेल232खराब है
छपरादर्शन नगर226खराब है
दरभंगाटाउन हॉल294खराब है
गयाकलेक्टर ऑफिस159अच्छी नहीं है
 करीमगंज229खराब है
 राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान70ठीक है
हाजीपुरओद्योगिक क्षेत्र191अच्छी नहीं है
कटिहारमिर्चाईबाड़ीडाटा नहीं है 
किशनगंजएसडीओ ऑफिस111अच्छी नहीं है
मंगुराहावन विभाग गेस्ट हाउसडाटा नहीं है 
मोतिहारीगंडक कॉलोनी158अच्छी नहीं है
मुंगेरटाउन हॉल148अच्छी नहीं है
मुजफ्फरपुरबुद्दा कॉलोनी289खराब है
 दाउदपुर कोठी159अच्छी नहीं है
 डीएम ऑफिस221खराब है
पटनादानापुर डीआरएम ऑफिस217खराब है
 शिकारपुर हाई स्कूल209खराब है
 तारामंडलडाटा नहीं है 
 मुरादपुर170अच्छी नहीं है
 राजबंशी नगर230खराब है
 समनपुरा226खराब है
पूर्णियामरियम नगर173अच्छी नहीं है
राजगीरडांगी टोला115अच्छी नहीं है
सहरसापुलिस लाइन251खराब है
समस्तीपुरडीएम ऑफिस233खराब है
सासारामदादा पीर117अच्छी नहीं है
सिवानचित्रगुप्त नगर300खराब है
नोट- AQI केकिस रेंज का आपकेलिए क्या मतलब, नीचे टेबल चेककर लें
AQI का रेंजहवा का हालस्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50अच्छी हैबहुत कम असर
51-100ठीक हैसंवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200अच्छी नहीं हैफेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400बहुत खराब हैलंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500खतरनाक हैस्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com