बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने डुमरांव में आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘यदि बिहार में फिर अपहरण, सामूहिक नरसंहार चाहते हैं तो ही हमें वोट मत दीजिएगा।
अगर फिर से बिहार से बाहर जाना चाहते हों, तभी हमें वोट मत देना। अगर बिहार में अमन-चैन चाहते हैं तो एनडीए उम्मीदवार को वोट दीजिए। अगर फिर से वो लोग सत्ता में आएंगे तो अपहरण का उद्योग लगेगा।’
बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘बिहार में हम जहां भी जाते हैं और प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हैं तो लोगों में काफी उत्साह देखा जाता है। देश और यहां के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है। इस भरोसे से न केवल हमें बल्कि हमारे सहयोगियों को भी फायदा होगा।’
राजद के नेता तेजस्वी ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी ही पहला और आखिरी सत्य है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश को युवाओं, महिलाओं, वंचितों, किसानों, मजदूरों और छात्रों से कोई मतलब नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ एनडीए से अलग हुई लोजपा भाजपा के लिए नरमी दिखा रही है तो वहीं जदयू पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। चिराग नीतीश का तो विरोध कर रहे हैं लेकिन भाजपा उम्मीदवार के लिए वोट अपील करने से उन्हें कोई परहेज नहीं है।