भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए एलान किया कि वह राज्य के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में देगी।
वहीं, अब इस पर विवाद शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भाजपा से सवाल किया है कि अगर वह सत्ता में नहीं आई तो क्या लोगों को वैक्सीन नहीं देगी?
वहीं अब भाजपा के नेता भूपेंद्र यादव ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि निर्मला सीतारमण के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
सभी पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं। मामूली लागत पर सभी भारतीयों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।
अब राज्य के ऊपर है कि वे इसे फ्री कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसा हमने कहा है कि बिहार में हम सभी को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देंगे और हम अपने वादा को पूरा करेंगे।