बिहार ने PM मोदी को निर्णायक जनादेश दिया है : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान

बिहार चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान गदगद हैं. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चिराग ने कहा कि एक बात साफ है कि बिहार ने पीएम मोदी को निर्णायक जनादेश दिया है. हमने अपने चुनाव अभियानों के दौरान भी यही बात दोहराई थी.

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं बीजेपी नेताओं और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दूंगा. बिहार के लोगों ने एलजेपी को समर्थन दिया है और अकेली लड़ाई लड़ने पर भी हमें 6% वोट मिले हैं. मुझे खुशी है कि हम बिना किसी सहारे के अच्छी तरह से लड़े. हमारे पास खोने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन संभावनाएं अनंत हैं.

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि 2025 के चुनावों में हम अच्छा करेंगे क्योंकि हमने इस चुनाव में जमीन तैयार की है. अधिकांश सीटों पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने अधिकतर सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि एनडीए से अलग होकर चिराग की पार्टी एलजेपी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था.

हालांकि, नतीजों में एलजेपी को महज एक सीट मिली. 2015 के चुनाव में एलजेपी को दो सीटें मिली थी. इस तरह 2020 के चुनाव में एलजेपी को एक सीट का घाटा हुआ. चिराग पासवान का कहना है कि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. चिराग ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com