इंडिया गठबंधन की आज के बैठक में सीटों का बंटवारा सबसे बड़ा मुद्दा है। पिछली बार महागठबंधन में पांच दलें थीं। इस बार दो ओर दल बढ़ गए हैं। 243 सीटों का बंटवारा सातों दलों के बीच करना इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया महागठबंधन की बैठक शुरू हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जहां बैठक उनके ही आवास (पोलो रोड) पर चल रही है। इंडिया गठबंधन की यह चौथी बैठक है। आगामी चुनाव को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा हो सकती।
145 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में राजद
सूत्रों के अनुसार अब तक के फार्मूले पर अगर नजर डालें तो राष्ट्रीय जनता दल 145 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है। वहीं कांग्रेस 50, वामदल 30 और बाकी बची 18 सीटें मुकेश सहनी और पशुपति पारस की पार्टी के खाते में जा सकती है। हालांकि, मुकेश सहनी 60 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांग रहे हैं। कांग्रेस भी इस बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। इतना ही नहीं पिछले चुनाव में 19 सीटों पर लड़कर 12 सीटें जीतने वाला वामदल इस बार 35 सीटें मांग रहा है। अब बैठक के बाद ही पता चलेगा की किस पार्टी को कितनी सीटें देने पर सहमति बनी।
बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया
सूत्रों की मानें तो इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव हैं। वही राजद की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी संजय यादव आलोक मेहता रणविजय यादव साहू, कांग्रेस की ओर से बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश राजेश राम, शकील अहमद, मदन मोहन झा, वामदल की ओर से राजाराम सिंह, कुणाल, ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार, राम नरेश पांडे और वीआईपी की ओर से मुकेश सहनी, देव ज्योति समेत कई प्रमुख नेता आज की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal