बिहार: तेजप्रताप मामले पर जीतन राम मांझी ने किया लालू राज को याद

जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले देखा गया है। फिर उन लोग यही सोच रहे हैं एक बार मौका मिले। बिहार की जनता इतना सजग हो गई है कि उन लोगों को मौका देने के स्थिति में नहीं है।

बोधगया आवासीय कार्यालय में रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खादी ग्राम उद्योग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 210 लाभुकों के बीच 2100 मधुमक्खी टूल किटों का वितरण किया। बीते दिन होली मिलन समारोह के दौरान राजद नेता तेजप्रताप द्वारा पुलिसकर्मी को ठुमके लगाने का आदेश दिया नहीं तो सस्पेंड करने की धमकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग गलत काम के लिए जाने जाते हैं।

उनके पिताजी के राज्य में रात में क्या-क्या एक अणे मार्ग में होता था, वह सब लोग जानते हैं। उनके सुपुत्र है, वह भी ऐसा करते हैं तो वह गलत क्या करते हैं। यदि उनके हाथ में बिहार की सत्ता किसी तरह से चला जाए, लेकिन हमें तो उम्मीद नहीं है। यहां के अधिकारियों और पुलिस को अपने ढंग से यूज करेंगे। नहीं तो सस्पेंड करने की बात होगी या और कुछ करेंगे।

जीतन राम मांझी ने कहा कि 2005 के पहले देखा गया है। फिर उन लोग यही सोच रहे हैं एक बार मौका मिले। बिहार की जनता इतना सजग हो गई है कि उन लोगों को मौका देने के स्थिति में नहीं है। इधर, नीतीश कुमार लगातार प्रगति यात्रा के माध्यम से विभिन्न जिलों में भ्रमण किया।

भ्रमण ही नहीं विकास कार्यों की घोषणाएं किया। आज सभी विकास योजनाओं को कैबिनेट से स्वीकृति हो गयी है। जो उन्होंने विकास कार्य की घोषणा की आज उन सभी पर अमल हो रहा है। एक तरह विकास की और नीतीश कुमार बढ़ रहे हैं। दूसरी तरह वह वह चाह रहे हैं, किसी तरह बिहार की राजनीति में घुसकर गद्दी प्राप्त करें। इसी तरह से खाकी वर्दी को अधिकारियों के साथ व्यवहार करें।

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एक समय ऐसा भी आया था कि उनके पिता श्री ने कहा था ऐसा काम करो नहीं तो पंखा में लटका देंगे। डेमोक्रेसी में ऐसा कोई जगह नहीं है। उन लोग इसी तरह के लिए बने हैं। इसलिए बिहार की जनता सजग है, किसी भी परिस्थिति में सत्ता हासिल नहीं करने देंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com