बिहार: चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर की भविष्यवाणी

सगे चाचा पशुपति कुमार पारस से अपनी लड़ाई और राजनीतिक चाचा नीतीश कुमार से समझौते के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अब बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर अपनी भविष्यवाणी जाहिर की है।

राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान को याद करते हुए अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दफ्तर दोबारा हासिल करने के बाद आह्लादित केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भविष्यवाणी जगजाहिर की है।

उन्होंने अपने कार्यालय में प्रवेश के दूसरे दिन मीडिया को भी बुलाया और अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा कि मैं अगले साल जब इस कार्यालय में पार्टी की सालगिरह पर कार्यक्रम करूंगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अंदर इसपर कोई और विचार नहीं आ रहा है। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं।

अगली सालगिरह में सीएम नीतीश कुमार यहां आएंगे

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 25वें स्थापना दिवस पर पार्टी के नए रूप में सजे-संवरे दफ्तर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं और वरीय नेताओं ने उनका स्वागत किया। चिराग पासवान और उनके परिवार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विधानसभा 2025 की तैयारी हमलोगों ने शुरू कर दी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तय किया है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। चिराग ने दावा किया अगली बार जब हमलोग लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे होंगे तो नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री इस पार्टी ऑफिस में मौजूद रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com