बिहार के सीतामढ़ी में एक तालाब में डूबे आधा दर्जन लाेग, चार के शव बरामद

सीतामढ़ी में बड़ी दुर्घटना से माहौल मातमी हो गया है। वहां के सोनबरसा प्रखंड के परसा महिंद्र गांव के एक तालाब में आधा दर्जन लोगों के डूबने की सूचना मिली है। मृतकों में एक बच्ची व 45 साल के एक अधेड़ समेत चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। शेष की खोज की जा रही है।

पूजा को ले स्नान-ध्यान के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार सोनबरसा के परसा महिंद्र गांव में रविवार को कारिक गोसाईं महाराज की पूजा हो रही थी। राजेंद्र भगत के यहां आयोजित पूजा के लिए सभी लोग पोखर में स्नान-ध्यान करने गए थे। इसी दौरान दुर्घटना हुई। जिस पोखर में यह हादसा हुआ, वह काफी गहरा है। वह 12 एकड़ के बड़े भू-भाग में फैला हुआ है।

घटना से माहौल मातमी, मची अफरा-तफरी

घटना के बाद गांव का माहौल मातमी हो गया है। पोखर पर अफरा-तफरी मची है। एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने से परेशानी हो रही है, लेकिन मछुआरों की मदद से जाल फेंककर डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर बीडीओ ओमप्रकाश, मेजरगंज सीओ व सोनबरसा थानाध्यक्ष राकेश रोशन कैंप किए हुए हैं।

चार शव बरामद, हुई शिनाख्‍त

अभी तक मिले शवों की शिनाख्‍त हो चुकी है। मृतकों में ये लोग शामिल हैं-

1. आलोक कुमार (पिता सत्यनारायण भगत)

2. नीरज कुमार (पिता चंद्रभूषण भगत)

3. रामविश्वास राय (पिता गजाधर राय)

4. साजन कुमारी (पुत्री अजीत राय)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com