बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने योग कार्यक्रम की शुरुआत की, नहीं दिखे सीएम नीतीश कुमार…

International Yoga Day 2019 पटना में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर किया गया है जहां काफी संख्या में लोग एक साथ योग करने पहुंचे हैं।

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने यहां योग कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के मंत्री व विधायकों के साथ जदयू के मंत्रियों ने भी साथ मिलकर योग किया। सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्र भी योग करने पहुंचे हैं। इस बार योग दिवस पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार जदयू भी भाजपा के साथ शामिल हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने इस बार भी किसी योग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि पूरी दुनिया में आज एकसाथ योग किया जा रहा है। योग में भारत विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है और इसे यह स्थान दिलाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंत्रियों और सहयोगियों के साथ योग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज 150 से ज्यादा देशों में योग हो किया जा रहा है। पूरी दुनिया को भारत ने योग सिखाया है। आज पूरी दुनिया में इसकी पीएम मोदी ने पहचान दिलाई है जिसके लिए मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं।

योग दिवस पटना में यहां भी-  राजधानी के लगभग सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में आईसीएआई की बिल्डिंग में सुबह 6 से 8 बजे तक योग दिवस का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया एशियन सहयोगी संस्था और ज्ञानगंगा कोचिंग सेंटर द्वारा शिवाजी नगर, बालपुर और कुर्जी में योग शिविर लगाया गया। बिहार एक्युप्रेशर योगा कॉलेज में सुबह 6 बजे से योग शिविर का आयोजन हुआ। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पटना द्वारा पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित बिहार योगा एंड आर्ट इंस्टीट्यूट में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग शिविर का आयोजन मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा एनर्जी पार्क में, स्नेही इंटरनेशनल द्वारा संजय गांधी जैविक उद्यान में, योग शिविर धीरज हाट योगा द्वारा राजेश्वर संत कॉम्प्लेक्स और बोरिंग रोड में किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com